कर्नाटक : बीजेपी विधायक और प्रत्याशी बीएन विजय कुमार को दिल का दौरा, निधन
बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को करारा झटका लगा है. पार्टी के नेता और जयनगर विधानसभा सीट से विधायक बीएन विजय कुमार का शुक्रवार तड़के निधन हो गया. वह 60 वर्ष के थे. कर्नाटक में 12 मई को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार थे. वे इसी सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं. पार्टी अधिकारी ने बताया, “विजय कुमार गुरुवार शाम को अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान कार्डियक अरेस्ट के बाद जमीन पर गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था”. डॉक्टर ने कहा कि अस्पताल में उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया. पार्टी के राज्य इकाई के प्रमुख बी.एस.येदियुरप्पा ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा, “मैं अपने दोस्त और पार्टी के दिग्गज विजय कुमार के असामयिक निधन से बहुत दुखी हूं.”मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने भी कुमार के निधन पर शोक जताते हुए कहा, “मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. विजय कुमार बहुत ही ईमानदार और मेहनती नेता थे. “