बजट पर राहुल गांधी, अखिलेश यादव बोले, रोजगार और अर्थव्यवस्था के लिए कुछ नहीं
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट आज संसद में पेश किया गया। इस बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि निर्मला सीतारमण ने करीब ढाई घंटे तक संसद में बोलने के बावजूद इस बजट में कुछ भी खास नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के सामने सबसे बड़ी परेशानी बेरोजगारी दूर और खस्ताहाल अर्थव्यवस्था है, लेकिन बजट में इसे लेकर सरकार की ओर से कोई खास कदम नहीं उठाया गया।
वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि इस बजट को इतनी देर तक पढ़ा गया लेकिन इसमें आम आदमी के लिए कुछ नहीं दिया है। ये तो आंकडों के जाल में फंसाया गया है।