वुहान से 323 और भारतीयों एयरलिफ्ट किया गया, चीन में अब तक 304 की मौत
नई दिल्ली: चीन में कोरोनावायरस से प्रभावित वुहान शहर में फंसे 323 और भारतीय नागरिकों को एयरलिफ्ट कर लिया गया है। बता दें कि इससे पहले 324 भारतीय नागरिकों को एयर इंडिया के विमान ने शनिवार को वुहान से एयरलिफ्ट किया था। वहीं, चीन में इस खतरनाक वायरस के चलते कम से कम 304 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, एक मौत फिलीपींस में भी हुई है और इस वायरस के चलते चीन के बाहर हुई यह पहली मौत है। इस वायरस से अभी तक करीब 15 हजार लोगों के संक्रमित होने की खबर है।बता दें कि वुहान में फंसे 6 भारतीयों को तेज बुखार के चलते एअर इंडिया की पहली विशेष उड़ान में नहीं चढने दिया गया था। शनिवार को पहली उड़ान वुहान में फंसे 324 लोगों को लेकर नई दिल्ली पहुंची थी। 6 भारतीय विमान में सवार नहीं हो पाए क्योंकि परीक्षण में उनके तेज बुखार से पीड़ित होने की बात सामने आने के बाद चीनी आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया। भारतीयों को निकाले जाने से पहले भारतीय दूतावास ने उन्हें सूचना दी थी कि उड़ान से पहले उनका परीक्षण किया जाएगा और भारत पहुंचने के बाद उन्हें 14 दिनों तक पृथक केंद्र में रखा जाएगा।