AAP के घोषणा पत्र में 24 घंटे खुलेंगे बाजार सहित ये हैं मुख्य वादे
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी का मेनिफेस्टो जारी किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जो हमने वादे किए हैं उसके लिए दिल्ली की जनता और केंद्र सरकार का भी सहयोग चाहिए। हमने हर किसी से बात करने के बाद इसे तैयार किया है, जिसमें सभी की मांगों को रखा गया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं बीजेपी को चैलेंज करता हूं कि वो कल एक बजे तक सीएम कैंडिडेट का नाम बताएं और मैं उससे बहस करने के लिए तैयार हूं।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब देश में अच्छा इलाज, सुरक्षा, हर किसी को पानी, खाना मिल पाएगा तो ही देश आगे बढ़ेगा।
आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को अपने घोषणापत्र में बड़े वादे किए हैं। इसमें जनलोकपाल बिल, स्वराज बिल, राशन की डिलीवरी, स्कूल पाठ्यक्रम में देशभक्ति की पढ़ाई, 24घंटे बाजार खुले रहने की बात कही गई है।
AAP के घोषणापत्र के वादे…
-महिलाओं के लिए वर्क फॉर होम का ऑप्शन
-दिल्ली जनलोकपाल बिल
-दिल्ली स्वराज बिल
-हर घर पर राशन की डिलीवरी
-एक सीनियर सिटीजन को तीर्थयात्रा
-स्कूल पाठ्यक्रम में देशभक्ति
-युवाओं के लिए अंग्रेजी बोलने का कोर्स
-सफाईकर्मियों की नियुक्ति
-ट्रेडर्स पर नहीं पड़ेंगे छापे
-24 घंटे खुलेंगे दिल्ली के बाजार
-अर्थव्यवस्था में महिलाओ की भागीदारी बढ़ाएंगे
-पुनर्वास कॉलोनियों के लिए मालिकाना हक
– अनाधिकृत कॉलोनियों का नियमतिकरण
– ओबीसी प्रमाणपत्र के लिए मानदंड सरल
-भोजपुरी के लिए मान्यता
– 84 सिख विरोधी नरसंहार पीड़ितों के लिए न्याय