‘NRC के डर की वजह से पश्चिम बंगाल में 31-32 लोगों की मौत’-ममता बनर्जी
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि राज्य में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के डर की वजह से ही 31-32 लोगों की मौत हो गई है। ममता बनर्जी ने यह दावा भी किया है कि असम के अंदर राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर की वजह से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। ममता बनर्जी नागरिकता कानून (CAA) और NRC का लगातार विरोध कर रही हैं और कह चुकी हैं कि पश्चिम बंगाल में ये दोनो कानून लागू नहीं होंगे। ममता बनर्जी ने मंगलवार को एक रैली के दौरान यह बयान दिया है।
नागरिकता कानून के खिलाफ जिन जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है उन जगहों पर गोली चलने की खबरों का हवाला देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाई जा रही हैं, ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा अपने से असहमति रखने वाले हर व्यक्ति को आतंकित करने की कोशिश कर रही है। ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि वे उस समूह से संबंध नहीं रखती जो लोगों में घृणा फैलाता है। ममता बनर्जी ने बजट में पेश हुई नई टैक्स प्रणाली पर भी सवाल उठाए और सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार नई टैक्स व्यवस्था के जरिए लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रही है।