पटियाला हाउस कोर्ट में आज तय होगी दोषियों की फांसी तारीख, केन्द्र सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में आज निर्भया रेप और मर्डर केस के चारों दोषियों को फांसी की तारीख तय करने को लेकर सुनवाई होगी। वहीं केन्द्र सरकार की ओर से चारों को एक -एक करके फांसी देने की याचिका अब सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। क्योंकि हाई कोर्ट ने ये याचिका रद्द कर दी थी। इसके खिलाफ केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
वहीं पटियाला कोर्ट ने गुरुवार को निर्भया दुष्कर्म व हत्या मामले में चारो दोषियों के खिलाफ नया डेथ वारंट जारी करने को लेकर दाखिल याचिका पर उनसे (दोषियों से) जवाब मांगा है। पटियाला हाउस कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेद्र राणा ने तिहाड़ जले अधिकारियों की ओर से दायर याचिका पर दोषियों से जवाब मांगा, जिसमें दोषियों को फांसी देने के लिए तिथि मुकर्रर करने की मांग की गई है।