जम्मू-कश्मीर में पंच-सरपंचों के चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पंच-सरपंचों के पदों पर उपचुनाव कराने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि आज से आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है और यह उन सभी जगहों पर लागू होगा, जहां चुनाव हो रहे हैं। चुनाव 8 चरणों में होंगे। जम्मू डिवीजन में 4 चरणों में चुनाव होंगे। कश्मीर डिवीजन में 8 चरणों में चुनाव होंगे। जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि हर ब्लॉक के रिक्त पदों के लिए पंचायत चुनाव होंगे। मतपेटियों का उपयोग किया जाएगा।