शपथ ग्रहण समारोह के लिए केजरीवाल ने पीएम मोदी को भेजा न्योता
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को सुबह 10 बजे तीसरी बार दिल्ली के सीएम पद की शपथ लेंगे। दिल्ली के रामलीला मैदान पर इस भव्य समारोह की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। इस बीच खबर आई है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। हालांकि पीएमओ की ओर से इस आमंत्रण को स्वीकारे जाने की पुष्टि नहीं की गई है। दिल्ली चुनाव में प्रचंड बहुमत के जीत दर्ज करने वाले अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी। चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा और आप के बीच भीषण वाक युद्ध भी देखने को मिला था। लेकिन चुनाव प्रचार के बीच अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर कोई भी निजी हमला नहीं बोला था। वहीं जब पाकिस्तान के मंत्री फवाद हुसैन ने मोदी को लेकर ट्वीट किया तो खुद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री का बचाव करते हुए कहा था कि वे देश के प्रधानमंत्री हैं।