योगी सरकार ने पेश किया 5 लाख करोड़ से अधिक का बजट, विकास योजनाओं पर बड़ी घोषणाएं
उत्तर प्रदेश में आज योगी सरकार का चौथा बजट पेश किया जाएगा। राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यह बजट पेश करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, सरकार इस बजट में किसानों और युवाओं पर फोकस रख सकती है। वित्त मंत्री राज्य में खाली पदों पर भर्ती की घोषणा कर सकते हैं। माना जा रहा है कि योगी सरकार का यह बजट 5 लाख करोड़ से बड़ा हो सकता है। बीते साल योगी सरकार ने कुल 4.79 लाख करोड़ का बजट पेश किया था।
सरकार के सूत्रों के अनुसार इस बजट में हाई स्कूल, इंटर और ग्रेजुएशन छात्रों के लिए इंटर्नशिप योजना का ऐलान किया जा सकता है। इस योजना के तहत 6 महीने से 1 साल तक युवाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह नकद दिए जाएंगे। इसके साथ ही युवाओं को नौकरी दिलाने की भी कोशिश की जाएगी। इसके अलावा सूबे को 10 नए मेडिकल कॉलेज के साथ गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय, नोएडा में पुलिस फरेंसिक विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय कौशल विकास विश्वविद्यालय की घोषणा की जा सकती है।