कपिल मिश्रा ने किया एक और ट्वीट, बुरहान वानी और अफजल गुरु जैसे आतंकियों का किया जिक्र
नई दिल्ली: दिल्ली में भड़की हिंसा को लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने ट्वीट किया और अपने विवादित बयान को लेकर अपना बचाव किया है. कपिल मिश्रा ने कहा, ‘जिन्होंने कभी बुरहान वानी और अफजल गुरु तक को आतंकवादी नहीं माना, वो कपिल मिश्रा को आतंकवादी बता रहे हैं.’
कपिल ने कहा, ‘जो याकूब मेनन, उमर खालिद और शरजील इस्लाम को रिहा करवाने कोर्ट जाते हैं, वो कपिल मिश्रा को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. जय श्री राम.’ बता दें कि दिल्ली हिंसा के ऊपर कपिल मिश्रा के बयान के बाद विवाद हो गया था.दरअसल कपिल मिश्रा ने अपने बयान का वीडियो खुद ट्वीट किया था. 23 फरवरी के इस वीडियो में वह कहते हुए दिख रहे हैं, ‘ये यही चाहते हैं कि दिल्ली में आग लगी रहे, यह यही चाहते हैं इसीलिए इन्होंने रास्ते बंद किए हैं, इसीलिए दंगे जैसा माहौल बना रहे हैं. हमारी तरफ से एक भी पत्थर नहीं चला है.’वीडियो में वह कहते हैं, ‘डीसीपी साहब हमारे सामने खड़े हैं. मैं आप सबकी तरफ से यह बात कह रहा हूं. ट्रंप के जाने तक तो हम शांति से जा रहे हैं लेकिन उसके बाद हम आपकी भी नहीं सुनेंगे. अगर रास्ते खाली नहीं हुए तो, ट्रंप के जाने तक आप जाफराबाद और चांद बाग खाली करवा लीजिए, ऐसी आपसे विनती कर रहे हैं, उसके बाद हमें रोड पर आना पड़ेगा.’ कपिल के इस बयान पर काफी हंगामा हो गया था और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने भी उनके इस बयान पर तीखी टिप्पणी की थी. गौतम गंभीर ने कहा था, ‘इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसने बयान दिया है और वो कौन सी पार्टी से है. अगर उन्होंने भड़काऊ बयान दिया है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.’इससे बाद कपिल मिश्रा ने दावा किया था कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा था कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. बीजेपी नेता ने दावा किया था कि उन्हें देश-विदेश से लगातार फोन आ रहे हैं.