महाराष्ट्र: पालघर में साधुओं की मॉब लिंचिंग मामले में 2 पुलिसकर्मी निलम्बित, गृह मंत्रालय ने उद्धव सरकार से रिपोर्ट मांगी
मुंबई। देश में कोरोना वायरस के बीच महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की हत्या की गाज अब दो पुलिसकर्मियों पर गिर गई है। इस मामले में गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र की उद्धव सरकार से रिपोर्ट मांगी है। सूत्रों के मुताबिक, इस रिपोर्ट में पूछा गया है कि सरकार की ओर से क्या-क्या कार्रवाई की गई है?घटना की जांच कर रहे कोंकण रेंज के आईजी ने कासा पुलिस स्टेशन के इंचार्ज और सेकेंड ऑफिसर को निलंबित कर दिया है। इस मामले में अब तक 101 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इससे पहले घटना के दूसरे दिन ही 10 लोग गिरफ्तार किए गए थे।
आपको बताते जाए कि महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या करने से पूरा देश आक्रोशित है।साधुओं की हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर भी गुस्सा देखने को मिल रहा है। इसको लेकर महाराष्ट्र सरकार ने लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए मॉब लिंचिंग के पूरे मामले की जांच आईजी स्तर पर कराने का निर्णय किया था।