उत्तरप्रदेश कोरोना संकट: UP में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,184 हुई
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सोमवार को बढ़कर 1184 हो गई। इसी के साथ संक्रमण प्रदेश के 52 जिलों तक पहुंच गया है। सबसे अधिक संक्रमित 241 आगरा में है। संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि आगरा में अब तक 241, लखनऊ में 167, गाजियाबाद में 46, नोएडा में 100, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर में 60, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 58, वाराणसी में 14, शामली में 26, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 75, बरेली में 6, बुलंदशहर में 18, बस्ती में 19, हापुड़ में 17, गाजीपुर में 6, आजमगढ़ में 7, फिरोजाबाद में 58 और हरदोई में 2 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
इसी तरह प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 72, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 2, महाराजगंज में 6, हाथरस में 4, मीरजापुर में 3, रायबरेली में 2, औरैया में 7, बाराबंकी में 1, कौशांबी में 2, बिजनौर में 26, सीतापुर में 17, प्रयागराज में 1, मथुरा में 6, बदायूं में 13, रामपुर में 15, मुजफ्फरनगर में 5, अमरोहा में 17, भदोही में 1, इटावा में 3, कासगंज में 3, संभल में 7, उन्नाव में 1, कन्नौज में 6, संत कबीर नगर में 1, मैनपुरी में 4, गोंडा में 1, मऊ में 1, एटा में 3 और सुल्तानपुर 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। कोरोना से अब तक प्रदेश में 18 लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि अब तक सामने आए कोरोना पॉजिटिव केसों में शून्य से 20 वर्ष वर्ग के 19़ 39 प्रतिशत, 21 से 40 वर्ष उम्र वर्ग के 48़ 04 प्रतिशत, 41 से 60 वर्ष उम्र वर्ग के 24़06 प्रतिशत और 60 से अधिक उम्र के 08़ 50 प्रतिशत संक्रमित शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कुल संक्रमित लोगों में 78 प्रतिशत पुरुष और 22 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं।