बेटे तेजप्रताप की शादी में शामिल होंगे लालू, पांच दिन की पैैरोल मंजूर
बेटे तेजप्रताप यादव की शादी में शामिल होने के लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पांच दिन पैैरोल मिल गई है. जेल आईजी व जेल अधीक्षक की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया. लालू प्रसाद यादव शाम को फ्लाइट से पटना जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान उनके साथ रिम्स के एक डॉक्टर भी साथ में होंगे.
गौरतलब है कि मंगलवार को रांची के बिरसा मुंडा जेल प्रशासन ने महाधिवक्ता से कानूनी राय मांगी थी. महाधिवक्ता ने कानूनी राय जेल प्रशासन को भेज दी थी. इस मसले में रांची और पटना के एसएसपी ने मंजूरी देते हुए कहा कि लालू प्रसाद को पेरोल दिया जा सकता है. मंगलवार रात रिम्स के मेडिकल बोर्ड ने भी राजद सुप्रीमो को यात्रा करने के लिए फिट बता दिया. बता दें कि लालू प्रसाद ने जेल प्रशासन को आवेदन देकर बेटे की शादी के लिए पांच दिन का पेरोल मांगा था.
उधर, 11 मई को झारखंड हाईकोर्ट में भी लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई होने वाली है. 12 मई को पटना में उनके बड़े बेटे तेजप्रताप की बिहार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से शादी होगी. बीमार होने के बावजूद लालू प्रसाद इस शादी में शामिल होकर पिता का फर्ज निभाना चाहते हैं. रिम्स के सुपर स्पेशियलिटी वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद की तबीयत में सुधार जारी है.