दिल्ली में फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में 1349 नए केस, कुल मामले 1.25 लाख के पार
नई दिल्ली. देश की राजधानी नई दिल्ली में कोरोना संक्रमण फैलता ही जा रहा है। सोमवार को राजधानी दिल्ली में 53 दिन बाद 1000 से कम केस आए थे, जिस वजह से उम्मीद जगी थी कि दिल्ली में अब स्थिति काफी हद तक कंट्रोल में है, लेकिन आज फिर मामले बढ़े है, जिससे फिलहाल स्थिति उस तरह नियंत्रण में नहीं लगती जैसी प्रतीत हो रही है। मंगलवार को दिल्ली शहर में कोरोना के 1349 नए मरीज मिले।
नए मरीज सामने आने के बाद राज्य में अबतक मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 25 हजार 96 हो गई है। इन मामलों में से 1 लाख 6 हजार 118 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि अबतक 3690 लोगों की मौत हो चुकी है।