मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 जुलाई रात 8 बजे से 10 दिन का लॉकडाउन
भोपाल. मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के बीच शिवराज सरकार ने राजधानी भोपाल में फिर से लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि 24 जुलाई रात 8 बजे से भोपाल में 10 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया जाएगा।इससे पहले सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए अब प्रदेश के अधिक संक्रमण वाले जिलों में सप्ताह में दो दिन लगातार पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए चौहान ने कहा, ‘‘अब प्रदेश के अधिक संक्रमण वाले जिलों में सप्ताह में दो दिन लगातार पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाएं छोड़कर सभी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी।’’