दिल्ली में मिले कोरोना के 1142 नए मरीज, कुल मामले 1 लाख 30 हजार के करीब

नई दिल्ली. देश की राजधानी नई दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा जारी है। दिल्ली में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 1142 नए नए मरीज सामने आए, 2137 मरीज कोरोना बीमारी को मात देने में सफल रहे जबकि 29 लोगों की मौत हो गई। नए मरीज सामने आने के बाद दिल्ली शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 29 हजार 531 हो गई है।

  • शनिवार को मिले मरीज- 1142
  • अबतक मिले कुल मरीज- 1,29,531
  • ठीक हुए मरीज- 1,13,068
  • मौत- 3806

कुल मामलों में से 1 लाख 13 हजार 68 कोरोना मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं, जबकि 3806 मरीजों की इस बीमारी ने जान ले ली है। दिल्ली में एक्टिव केस फिलहाल 12 हजार 657 हैं। दिल्ली सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, इस वक्त राजधानी के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 12 हजार 340 बेड खाली हैं। बात अगर कोविड केयर सेंटर्स की करें तो दिल्ली में 5553 बेड खाली हैं जबकि कोविडे हेल्थ सेंटर्स में 417 बेड खाली हैं। कुल एक्टिव केसों में से 7339 मरीज इस वक्त होम-आइसोलेशन में हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की जनता, उनकी सरकार और केन्द्र ने साथ में मिलकर कोरोना वायरस संक्रमण पर विजय पाई है लेकिन यह लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई है। सीएम केजरीवाल ने बुराड़ी में 450 बिस्तरों वाले दिल्ली सरकार के एक अस्पताल का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उद्घाटन करते हुए कहा कि पिछले एक महीने में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संबंधी मानकों में सुधार हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली की दो करोड़ जनता, दिल्ली सरकार और केन्द्र ने साथ मिल कर कोरोना वायरस पर विजय पाई है लेकिन यह कहना सही नहीं होगा कि लड़ाई खत्म हो गई है।’’

उन्होंने कहा कि पिछले एक माह में दिल्ली में संक्रमण के मामले कम हुए हैं, मरने वालों की संख्या घटी है, ठीक होने की दर बढ़ी है और संक्रमण अनुपात घटा है। केजरीवाल ने कहा कि इस अस्पताल के उद्घाटन के साथ ही शहर में कोरोना वायरस से संक्रमितों के लिए बिस्तरों की संख्या और भी बढ़ जाएगी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने अस्पताल का उद्घाटन किया। गौरतलब है कि दिल्ली में शुक्रवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 1,28,389 हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427