ट्विटर ने हटाए प्रशांत भूषण के ट्वीट, SC ने भेजा था अवमानना नोटिस
ट्विटर ने वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण के दो ट्वीट हटा लिए हैं, जो उन्होंने 27 जून और 29 जून को किए थे. इन ट्वीट्स पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए भूषण को अवमानना नोटिस जारी किया था.
भूषण के इन दोनों ट्वीट्स की जगह अब लिखा आ रहा है कि “@ pbhushan1 के इस ट्वीट को कानूनी मांग की प्रतिक्रिया में हटा दिया गया है.”
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस कृष्ण मुरारी की बेंच ने इस मामले पर भूषण और ट्विटर को पांच अगस्त तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा था.