PM मोदी के नाम एक और रिकॉर्ड, निर्वाचित सरकार के प्रमुख के रूप में सबसे लंबे समय तक सेवा देने की उपलब्धि
पीएम मोदी सबसे लंबे वक्त तक प्रधानमंत्री पद पर बने रहने वाले भारत के चौथे प्रधानमंत्री बन गए हैं। साथ ही वो पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी बन गए हैं जिनका कार्यकाल इतना लंबा चला है। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू 16 वर्ष और 286 दिनों तक प्रधानमंत्री पद पर रहे। इंदिरा गांधी 15 वर्ष और 350 दिन तक प्रधानमंत्री रहीं। 10 वर्ष और 4 दिन तक देश के प्रधानमंत्री पद पर रहे मनमोहन सिंह। वहीं अटल बिहारी वाजपेयी 6 वर्ष और 77 दिनों तक इस पद पर रहे। लेकिन आपको पीएम मोदी की एक अलग और सबसे बड़ी उपलब्धि के बारे में बताते हैं, जो अपने आप में अनूठी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक निर्वाचित सरकार के प्रमुख के रूप में सबसे लंबे समय तक सेवा की है। अपने गुजरात के दिनों से लेकर भारत के दो बार के प्रधानमंत्री के रूप में, पीएम मोदी कुल 18 साल, 306 दिन, यानी 6,878 दिनों के लिए पद पर रहे हैं।प्रधानमंत्री के रूप में जवाहर लाल नेहरू 16 वर्ष और 286 यानी 6130 दिनों तक पद पर रहे। गुलजारी लाल नंदा (कार्यकारी)प्रधानमंत्री के रूप में 26 दिनों तक पद पर रहे। लाल बहादुर शास्त्री 1 साल 216 दिनों तक प्रधानमंत्री रहे। इंदिरा गांधी 15 साल 350 दिनों तक पीएम रहीं। मोरारजी देसाई ने 4 साल 194 दिनों तक मुख्यमंत्री के रूप में और 2 साल 126 दिन प्रधानमंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दी। चौधरी चरण सिंह ने 1 साल 188 दिन सीएम के रूप में और 170 दिन प्रधानमंत्री के रूप में रहे।इस सूची में कई ऐसे नाम हैं जिन्होंने बतौर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में अपनी सेवाएं देश को दी। लेकिन नरेंद्र मोदी के नाम 18 साल और 306 दिनों के साथ सबसे ज्यादा वक्त तक निर्वाचित सरकार के प्रमुख के तौर पर रहने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।