कर्नाटक परिणाम: देश में मोदी लहर बरकरार, BJP 112 सीटों पर आगे
बेंगलुरू। कर्नाटक समेत पूरे देश की निगाहें आज आने वाले विधानसभा चुनाव नतीजों पर टिकी हुई है। महज चंद घंटों के बाद यह साफ हो जाएगा कि कर्नाटक की जनता ने किसे अपने सिर पर बिठाया है और किसे खारिज कर दिया है। मुख्य मुकाबला राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल सेक्युलर के बीच है। 12 मई को कर्नाटक में 222 सीटों के लिए वोट डाले गए थे।
वोटिंग के ठीक बाद हुए चैनलों की एग्जिट पोल में कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा होने के आसार हैं और जेडीएस किंग मेकर की भूमिका में आ सकती है। लेकिन कांग्रेस के सीएम सिद्धारमैया ने दावा किया है कि पार्टी फिर से सत्ता में वापसी करेगी। ऐसा ही दावा बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बी एस येदयुरप्पा ने भी किया है।
LIVE अपडेट्स:::::
– 222 सीटों के रुझान में बीजेपी 112 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस 67, जेडीएस 41 और अन्य 2 सीटों पर आगे चल रही है।
– गठबंधन की जरूरत नहीं, हम बहुमत से जीतेंगे: सदानंद गौड़ा
– कर्नाटक में सरकार बनाने की करीब आई बीजेपी।- बेंगलुरु में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू किया।
– अमित शाह से मिलने के बाद प्रकाश जावड़ेकर बेंगलुरु रवाना।
– मूदाबिदरी से बीजेपी उम्मीदवार उमानाथ 24,524 वोटों से आगे।
-कांग्रेस नेता रामलिंगा रेड्डी ने कहा सरकार बनाने में जेडीएस बन सकती है डिसाइडिंग फैक्टर।
– चामुंडेश्वरी में जेडीएस हुई मजबूत, कांग्रेस से 2000 वोटों से आगे चल रही है कांग्रेस।
– दावणगेरे नॉर्थ से मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे एसएस मल्लिकार्जुन आगे चल रहे हैं।
– मेंगलुरु नॉर्थ से बीजेपी नेता भारत शेट्टी चल रहे हैं आगे।
– अभी मौजूदा रुझानों के मुताबिक हंग असेंबली की ओर बढ़ रहा है कर्नाटक।
– बेंगलुरु शहर में 6 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है।
– रेड्डी ब्रदर्स के गढ़ बेल्लारी विधानसभा सीट से बीजेपी के सोमशेखर रेड्डी आगे चल रहे हैं। वहीं उनके भाई करुणाकर रेड्डी हरापनहल्ली सीट से आगे चल रहे हैं।
– कनकपुरा सीट से कांग्रेस के डीके शिवकुमार आगे चल रहे हैं।
– बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी बीएस येदियुरप्पा अपनी सीट शिकारीपुरा से आगे चले रहे हैं। शिकारीपुरा में 1,84,956 वोटर हैं। यह बीएस येदियुरप्पा का गढ़ माना जाता है। यहां से कांग्रेस ने गोनी मालातेशा को टिकट दिया है। जेडीएस ने एचटी बालेगरा को अपना प्रत्याशी बनाया है।
– मैंगलुरु में कांग्रेस उम्मीदवार यूटी खादेर 4000 वोटों से आगे चल रहे हैं।
– चित्तापुर से मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक आगे चल रहे हैं।
– बीजेपी उम्मीदवार प्रीतम गौड़ा हस्सा से आगे।
– जेडीएस के लिए अच्छी खबर, मैसूर में जेडीएस को मिली बढ़त।
– बीजेपी नेता केएस इश्वरप्पा शिवमोग्गा से आगे चल रहे है।
– शुरुआती रुझानों के मुताबिक कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर चल रही है।
— पोस्टल बैलट के पहले राउंड में सीएम सिद्धारमैया बादामी से आगे चल रहे हैं।
– शांतिनगर से कांग्रेस उम्मीदवार एनए हैरिस पोस्टल बैलट में 58 वोटों से आगे।
– कांग्रेस नेता रोशन बेग शिवाजीनगर से आगे चल रहे हैं।
– कांग्रेस के लिए अच्छी खबर, बादामी में सीएम सिद्धारमैया अब आगे चल रहे हैं।
– वरिष्ठ कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार कनकपुरा में आगे चल रहे हैं।
– मैंगलोर: 4 सीटों पर कांग्रेस ने बनाई बढ़त. 1 सीट पर बीजेपी चल रही है आगे।
– जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष और दिग्गज नेता एचडी कुमारस्वामी चन्नापटना सीट से आगे चल रहे हैं। वह रामनगरम सीट से भी बढ़त बनाए हुए हैं।
– मद्दूर सीट से जेडीएस के उम्मीदवार डीसी थमन्ना आगे चल रहे हैं।
– नागमंगला सीट से जेडीएस के सुरेश गौड़ा आगे चल रहे हैं।
– चामुंडेश्वरी सीट से भी सीएम सिद्धारमैया पीछे चल रहे हैं।
– बीजेपी एमपी उम्मीदवार रेणुकाचार्य होनाली से आगे चल रहे हैं।
-बादामी सीट से सीएम सिद्धारमैया पीछे चल रहे हैं। वहीं वरुणा सीट से उनके बेटे आगे चल रहे हैं।
– कर्नाटक चुनाव: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 17, बीजेपी 4
– शिकारीपुरा में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने शुरुआती बढ़त बना ली है। बीजेपी के लिहाज से यह अच्छी खबर है।
– कर्नाटक विधानसभा के 222 सीटों के लिए चुनाव मतगणना जारी, शुरुआती रुझान में कांग्रेस आगे चल रही है।
– त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में गठबंधन को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विचार करेंगे। हालांकि हमें पूरा विश्वास है कि राज्य में हमारी पूर्ण बहुमत में सरकार बनाने जा रही है- डा. यतीन्द्र, कांग्रेस प्रत्याशी और सीएम सिद्धारमैया के बेटे