IPL 2020 : विजय क्रम जारी रखना चाहेगी बैंगलोर, पंजाब को होगी पहली जीत की तलाश

आईपीएल 2020 का छठां मुकाबला आज किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में एक तरफ किंग्स इलेवन पंजाब की नजरें टूर्नामेंट की पहली जीत पर होगी, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने जीत के क्रम को जारी रखना चाहेगी।

पंजाब को पहले मुकाबले में सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। उस मुकाबले में पंजाब की ओर से मयंक अग्रवाल ने 60 गेंदों पर 89 रन की शानदार पारी खेली थी, मयंक के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया था। अगर पंजाब के बॉलिंग अटैक की बात करें तो डेथ ओवर में एक बार फिर उनके द्वारा लचर प्रदर्शन देखने को मिला। आखिरी तीन ओवर में उनके गेंदबाजों ने 57 रन लुटाए जो उनपर बहुत भारी पड़े। पंजाब की ओर से डेब्यू कर रहे रवि बिश्नोई ने लाजवाब गेंदबाजी की, वहीं मोहम्मद शमी भी काफी किफाती साबित हुए।

वहीं हर बार की तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही अपना प्रदर्शन जारी रखा। टीम के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल अपने पहले ही आईपीएल मुकाबले में अर्धशतक जड़ हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। बैंगलोर की तरफ से पडिक्कल के अलावा एबी डी विलियर्स ने भी 30 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन कप्तान कोहली अपना जलवा नहीं दिखा पाए। बात गेंदबाजी की करें तो नवदीप सैने के अलावा बाकी दो तेज गेंदबाज डेल स्टेन और उमेश यादव की काफी धुनाई हुई। दोनों ही गेंदबाजों ने मिलकर 81 रन लुटाए। अगर युजवेंद्र चहल 16वें ओवर में बेयरस्टो और शंकर को आउट करते हुए मैच ना पलटते तो बैंगलोर के हाथों से यह मैच फिसल सकता था।

टीम में क्या हो सकते हैं बदलाव

अभी दोनों टीमों ने एक-एक ही मैच खेले हैं, ऐसे में टीम मैनेजमेंट एक मैच की परफॉर्मेंस को देखते हुए मुश्किल ही किसी को खिलाड़ी को बाहर ही करेगी। अगर कुछ बदलाव होने है तो पंजाब की टीम यूनिवर्स बॉस को टीम में शामिल कर मयंक को नंबर तीन पर खिलाएगी और अपना मध्यक्रम मजबूत करेगी। वहीं आरसीबी की टीम एकमात्र बदलाव विकेट कीपर जोश फिलिप के रूप में कर सकती है। जोश फिलिप के बदले वह टीम में हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली को शामिल कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो आज हम एबी डी विलियर्स को विकेट कीपिंग करते हुए देख सकते हैं।

दोनों टीमें 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम: देवदत्त पडिक्कल, एरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डी विलियर्स, शिवम दूबे, जोश फिलिप (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, पार्थिव पटेल, इसुरु उदाना , मोइन अली, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मान, क्रिस मॉरिस, एडम ज़म्पा, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, शाहबाज़ अहमद

किंग्स इलेवन पंजाब टीम: लोकेश राहुल (कप्तान/विकेट कीपर), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, कृष्णप्पा गौथम, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, मुरुगन सिंह अश्विन, जेम्स नीशम, दीपक हुड्डा, हार्डस विलोजेन, जगदीश सुचित, ईशान पोरेल, मुजीब उर रहमान, तजिंदर सिंह, दर्शन नालकंडे, अर्शदीप सिंह, सिमरन सिंह, हरप्रीत बराड़।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427