करियर को लेकर और अधिक महत्वाकांक्षी होना चाहिए था: ऐश्वर्या राय
मुंबई। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का कहना है कि उन्होंने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों को करने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि उन्हें ‘ समय – सारणी ’ से चिपके रहने की आदत है। अभिनेत्री का कहना है कि वह जल्द ही इसमें बदलाव करने जा रही हैं। कान से वीडियो के जरिए मीडिया से बातचीत करने के दौरान अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें अपने करियर को लेकर और अधिक महत्वाकांक्षी होना चाहिए था। अभिनेत्री पिछले 15 साल से लॉरियाल पेरिस के लिए कान में रेड कार्पेट पर चल रही हैं। उन्होंने कहा, “मैं अपने काम को लेकर स्कूल टाइप लड़की की तरह व्यवहार करती रही हूं। मैं समय – सारणी के मामले में अच्छी रही हूं … मैंने इसी वजह से कई फिल्मों और अभिनय के अवसरों से इंकार कर दिया था।”
अभिनेत्री ने कहा, “अब, जब मैं मुड़कर देखती हूं तो पाती हूं कि मुझे करियर को लेकर और अधिक महत्वाकांक्षी होना चाहिए था।” ‘ए दिल है मुश्किल’ की अभिनेत्री ने कहा, “मैंने खुशी – खुशी अराध्या की मम्मी के रूप में अपना काम किया और कई सारे कामों को न कहा। यहां तक कि अब भी जब मुझे कोई अच्छी पटकथा मिलती है , मुझे उसे करने का मन होता है लेकिन मैं सोचती हूं चलो पहले मैं इस महीने छुट्टी ले लूं उसके बाद अगली फिल्म करूंगी। मेरा मानना है कि यह तरीका बदलना चाहिए।” इस साल अभिनेत्री का नाम तीन फिल्मों के लिए मीडिया में आ रहा है। ‘जैस्मीन’, ‘वो कौन थी’ और ‘रात और दिन। वो कौन थी और ‘रात और दिन’ का रीमेक बनना है। अभिनेत्री का कहना है कि पहले वह यह देखेंगी कि इन दोनों फिल्मों को मौजूदा दर्शकों के लिए कैसे तैयार करने की योजना है, उसके बाद वह इसके लिए काम शुरू करेंगी।