Bihar Election: BJP ने जारी किया चुनाव घोषणा पत्र, 19 लाख रोजगार और सबको मुफ्त कोरोना वैक्सीन
पटना। भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा नेता निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को पटना में घोषणा पत्र जारी किया, घोषणा पत्र की थीम 5 सूत्र-एक लत्र्य-11 संकल्प रखी गई है। भाजपा ने कुल 19 लाख नए रोजगार पैदा करने की बात कही है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में जो मुख्य बातें कही हैं वे इस तरह से हैं।
BJP के घोषणा पत्र की मुख्य बातें
- एक साल में राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों में 3 लाख नए शिक्षकों की नियुक्ति करेंगे
- बिहार में मेडिकल इंजीनीयरिंग की सभी शिक्षाओं को हिंदी भाषाओं में कराएंगे
- कोरोना वैक्सीन के मुफ्त टीकाकरण का वादा
- बिहार को नेक्स्ट जनेरेशन आईटी हब के तौर पर विकसित करेंगे और 5 लाख रोजगार उत्पन्न होंगे
- स्वंय सहायता समूह के जरिए 50 हजार करोड़ रुपए की माइक्रोफाइनेंस योजना लागू करेंगे
- 1 लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी देंगे, इनमें 10 हजार चिकित्सक और 50 हजार पैरामेडिकल कर्मी शामिल
- दरभंगा में 2024 तक एम्स के संचालन को सुनिश्चित करेंगे
- धान और गेहूं के बाद राज्य में दलहन की खरीद एमएसपी की दरों पर करेंगे
- ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में गरीबों को अतीरिक्त 30 लाख लोगों को 2022 तक पक्के मकान देंगे
- मतस्य संपदा योजना के तहत मीठे पानी में पलने वाली मछलियों का उत्पादन बढ़ाकर मतस्य पालन में बिहार को देश का नंबर एक राज्य बनाएंगे
- 2 वर्षों में निजी तथा कोम्फेड आधारित 15 नए प्रोसेसिंग उद्योग जोड़े जाएंगे।
घोषणा पत्र जारी करने के बाद भारतीय जनता पार्टी की नेता निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछले 15 सालों के दौरान बिहार के बजट में कई गुना की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि 15 साल पहले बिहार का सालाना बजट 23 हजार करोड़ रुपए होता था जो अब बढ़कर 2 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि 2005 में बिहार की जीडीपी सिर्फ 3 प्रतिशत थी जो अब बढ़कर 11.3 प्रतिशत हो गई है।निर्मला सीतारमण ने बताया कि बिहार में अब कृषि विकास की दर 2.35 प्रतिशत से बढ़कर 8.5 प्रतिशत हो गई है और प्रति व्यक्ति आय में भी इजाफा हुआ है जो बढ़कर 43000 रुपए हो गई है। उन्होंने बताया कि 15 सालों के दौरान बिहार में उद्योगों का भी तेजी से विकास हुआ है।