BJP किसी एक राज्य का नाम बताए, जहां 5 लाख को दिया रोजगार-तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री की बिहार रैली पर तंज कसा है। कहा कि अगर मैं युवाओं के सपनों, आकांक्षाओं, उम्मीदों और अपेक्षाओं से कदमताल कर रहा हूं तो इसमें मेरी क्या गलती है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला। अब 19 लाख रोजगार देने का वादा कर रही भाजपा अपने पार्टी के शासित किसी एक राज्य का नाम बताए, जहां पांच साल में पांच लाख लोगों को नौकरी दी है।
शुक्रवार को राजद प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में तेजस्वी ने कहा कि यूपीए सरकार ने बिहार को 1 लाख 44 हजार करोड़ की सहायता दी थी। रेलवे के तीन बड़े कारखाने मिले। मनरेगा, ग्रामीण सड़कों का निर्माण हुआ। उस समय केंद्रांश 90 फीसदी था। बिहार में बाढ़ आने पर केंद्र ने क्या दिया? वर्ष 2014 में मोतिहारी शुगर मिल को चालू करने के वादा का क्या हुआ। खुद पीएम ने 2015 में बिहार के 35 घोटालों की लिस्ट बताई थी। वह बताएं कि नीति आयोग ने आखिर सारे मानकों पर बिहार को फिसड्डी क्यों बताया।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार की 60 फीसदी आबादी युवा है। सरकार में बैठे लोगों और युवाओं में दो पीढ़ी का अंतर है। कई विषयों में मेरी राय भी मेरे पिता लालू प्रसाद से अलग हो सकती है, लेकिन मेरे लिए बिहार की राय सर्वोपरि है। इस दौर में भी सरकार युवाओं को ब्लैक एंड व्हाइट दिखाना चाहती है, जबकि हम इन युवाओं को 5जी, 54 इंची एचडी स्क्रीन और एवन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में ले जाना चाहते हैं। फैक्ट्री, नौकरी, उद्योग, मिल और कारखानों की बात कर रहे पीएम को मुख्यमंत्री से पूछना चाहिए कि 15 सालों में ऐसा क्यों नहीं हो सका।