IPL 2020: दिल्ली ने टॉस जीतने के बाद लिया गेंदबाजी का फैसला
कोरोना महामारी के बीच इंडियन प्रीमयर लीग ( आईपीएल ) के 2020 सीजन का 47वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में दिल्ली की टीम अपनी खामियों और प्लेइंग इलेवन पर काम कर हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतना चाहेगी और 16 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी।
जबकि हैदराबाद की टीम को अगर प्लेऑफ में क्वालीफाई करना है तो बाकी तीन मैचों में उन्हें जीत की हैट्रिक लगानी होगी और साथ ही दूसरी टीमों के नतीजों पर भी उन्हें निर्भर रहना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर वह अगले तीन मैच जीत भी जाती है तो उनके कुल 14 अंक होंगे।
दोनों टीमें
प्लेइंग इलेवन-
सनराइजर्स हैदराबाद – डेविड वार्नर (सी), केन विलियमसन, मनीष पांडे, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन
दिल्ली कैपिटल्स – अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (w), शिमरोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसिस रबाडा, एनरिक नार्जे, तुषार देशपांडे