कोरोना के 24 घंटे में मिले 43893 नए मरीज और 508 मौतें, देश में अब तक 79.90 लाख केस
देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 79 लाख 90 हजार 332 हो गया है. बीते 24 घंटे में कोरोना से 43 हजार 893 लोग संक्रमित हुए. बीते दिन 508 लोगों की जान भी गई. कोरोना से अब तक 1 लाख 20 हजार 10 मरीजों की मौत हो चुकी है. अच्छी खबर ये है कि अब तक 72 लाख 59 हजार 505 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस के एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट आ रही है. सोमवार को इसमें 28 हजार 132 की कमी आई. यह अब तक की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है. इससे पहले 21 सितंबर को सबसे अधिक 28 हजार 653 एक्टिव केस कम हुए थे. फिलहाल 6 लाख 10 हजार 803 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.
रिकवरी के मामले में भारत दुनिया के पांच सबसे संक्रमित देशों में टॉप पर है. भारत में रिकवरी रेट 90% से ज्यादा है. मतलब हर 100 मरीज में 90 लोग ठीक हो रहे हैं. बेहतर रिकवरी के मामले में ब्राजील दूसरे नंबर पर है. यहां का रिकवरी रेट 89.65% और रूस का 74.84% है. सबसे खराब हालत फ्रांस की है. यहां अब तक 9.69% मरीज ही रिकवर हो पाए हैं.
कोरोना से प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल:-
>>महाराष्ट्र में मंगलवार को 5363 नए मरीज मिले, 7836 लोग रिकवर हुए और 115 मरीजों की मौत हो गई. अब तक 16 लाख 54 हजार 28 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 1 लाख 31 हजार 544 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि 14 लाख 78 हजार 496 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के चलते अब तक 43 हजार 463 मरीजों की मौत हो चुकी है.
>देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में भारी उछाल आया है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 4853 नए मामले सामने आए, यह अपने आप में नया रिकॉर्ड है. दिल्ली में कोरोना के केसों की संख्या बढ़कर 3,64,341पहुंच गई है. बीते 24 घंटों में राजधानी में 44 लोगों की मौत हुई है. अब तक 6356 लोगों को मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है. एक्टिव मामलों की संख्या 27,873 है. अब तक कुल 3,30,112 मरीज ठीक हो चुके हैं.
>>उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 1986 नए मरीज मिले 2335 लोग ठीक हुए और 38 मरीजों की मौत हो गई. अब तक 4 लाख 74 हजार 54 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. इनमें 26 हजार 267 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 4 लाख 40 हजार 847 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना ने अब तक राज्य में 6940 लोगों की जान ले ली.
>>बिहार में मंगलवार को 678 लोग संक्रमित मिले. 9073 लोग रिकवर हुए और 7 मरीजों की मौत हो गई. अब तक 2 लाख 13 हजार 383 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 2 लाख 3 हजार 244 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के चलते अब तक 1065 लोगों की मौत हो चुकी है.
अब तक हुई कितनी टेस्टिंग?
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने आज बताया है कि देश में 27 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 10 करोड़ 54 लाख 87 हजार 680 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10 लाख 66 हजार 786 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
लगातार घट रहा मृत्यु दर
देश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर लगातार घट रही है और रिकवरी रेट बढ़ रहा है. फिलहाल देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.5% है जबकि रिकवरी रेट 90.62% है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया है कि अब 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की मृत्य दर एक फीसदी से भी कम है.