महाराष्ट्र में 30 नवंबर तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
मुंबई: देश भर में कोरोना महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य महाराष्ट्र ने एक बार फिर लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 30 नवंबर तक राज्य में लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है. इस दौरान सरकार द्वारा ‘मिशन बिगेन अगेन’ के तहत मिली छूट जारी रहेगी.
बता दें कि राज्य सरकार ने 5 अक्टूबर से पूरे महाराष्ट्र में बार और रेस्टोरेंट खोलने की इजाजत दे दी थी. 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बार और रेस्टोरेंट शुरू किए गए थे. वहीं स्कूल, कॉलेज और दूसरे शैक्षणिक और कोचिंग संस्थानों को बंद रखा गया है. राज्य सरकार ने मंगलवार को ही पश्चिम रेलवे और सेंट्रल रेलवे को लोकल ट्रेन फिर से शुरू करने की सलाह के साथ पत्र लिखा था.