यूपी के कुशीनगर में अवैध पटाखा गोदाम में धमाका, दंपत्ति समेत 4 लोगों की मौत, 12 घायल
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पटाखों के एक अवैध गोदाम में हुए धमाके के चलते 4 लोगों की मौत की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुशीनगर के कप्तानगंज इलाके में बुधवार सुबह अवैध पटाखा गोदाम में धमाके से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम 12 लोग घायल हो गए। इस घटना में जान गंवाने वालों में गोदाम के मालिक, उसकी पत्नी और मां भी शामिल हैं। मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
‘पति ने मौके पर, पत्नी ने अस्पताल जाते वक्त तोड़ा दम’
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि कप्तानगंज क्षेत्र के घनी आबादी वाले वॉर्ड संख्या 11 में जावेद नामक व्यक्ति ने अपने घर में अवैध रूप से पटाखों का गोदाम बना रखा था। बुधवार सुबह घर में LPG सिलिंडर में आग लग गई जिससे धमाका हुआ और जावेद के घर के साथ-साथ आसपास के घर भी इसकी चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि काफी दूर तक सुनाई दी। सिंह ने बताया कि इस हादसे में नाजिया (14), जावेद (35) और उसकी मां फातिमा (65) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जावेद की पत्नी अनवरी (32) ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।
‘3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया जा सका काबू’
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में लापरवाही के आरोप में दरोगा रितेश सिंह, बीट हेड कॉन्स्टेबल मानिकचंद तथा सिपाही संतोष कुमार और मनीष प्रसाद को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। विनोद कुमार सिंह ने बताया कि कसया के पुलिस क्षेत्राधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे में कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।