IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुए मोहम्मद शमी, कलाई की हड्डी टूटी
नई दिल्ली. एडिलेड टेस्ट में महज 36 रन पर ऑल आउट होने वाली टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पूरे ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गए हैं. भारतीय टीम को अभी ऑस्ट्रेलिया में तीन और टेस्ट मैच खेलने हैं और शमी उसमें नहीं खेल पाएंगे. बता दें शमी को एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन कलाई में चोट लग गई थी.
शमी का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) एडिलेड टेस्ट में एक भी विकेट नहीं झटक पाए लेकिन इसके बावजूद उनका बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है. मोहम्मद शमी ने पिछले दो सालों में टेस्ट क्रिकेट में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है. 50 टेस्ट मैचों में 180 विकेट झटकने वाले शमी ने पिछले साल 7 मैचों में 27 विकेट अपने नाम किये थे.
शमी की जगह नटराजन को मौका मिलेगा?
मोहम्मद शमी के बाहर होने के बाद अब बीसीसीआई को उनकी जगह लेने वाले गेंदबाज के नाम का ऐलान करना होगा. बता दें टीम इंडिया के साथ कार्तिक त्यागी, टी नटराजन और शार्दुल ठाकुर मौजूद हैं. ये तीनों ही गेंदबाज टेस्ट टीम के नेट बॉलर हैं. टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले टी नटराजन को टेस्ट टीम में मौका मिल सकता है.
तीसरे टेस्ट में किसे मिलेगा मौका?
मोहम्मद शमी के बाहर होने के बाद अब टीम इंडिया बॉक्सिंग डे टेस्ट में नए तेज गेंदबाज के साथ उतरेगी. टीम में पहले ही जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव शामिल हैं और अब प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी में से किसी एक को मौका मिल सकता है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अबतक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है.