बीते 24 घंटों में सामने आए 23 हजार से ज्यादा मामले, दर्ज हुई 312 नई मौतें
नई दिल्ली। जुलाई महीने के बाद से सबसे कम मामले सामने आने के एक दिन बाद बुधवार को भारत में 24,712 नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,01,23,778 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि देश में पिछले 24 घंटों में 312 मौतें दर्ज हुईं हैं। इसके बाद कोरोना के कारण होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 1,46,756 हो गई है। अब तक 96,93,173 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं और अभी देश में कोरोना के 2,83,849 सक्रिय मामले हैं।