पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव लड़ेगी शिवसेना, संजय राउत ने दी जानकारी
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजनीति में बड़ी पार्टी एंट्री होने जा रही है। ऐसे में बंगाल में चुनावी पारा और तेजी से बढ़ सकता है। शिवसेना के कद्दावर नेता संजय राउत के ट्विट ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ही बड़ी हलचल मचा दी है। संजय राउत ने ट्वीट कर जनकारी देते हुए बताया कि शिवसेना ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। संजय राउत ने कहा कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ चर्चा के बाद शिवसेना ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होनें आगे लिखा कि हम जल्द ही कोलकाता पहुंच रहे हैं…। राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल में हालांकि शिवसेना का कोई आधार नही है लेकिन वह बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के वोट कटने का काम कर सकती है। ऐसे में उसकी बंगाल में एंट्री बीजेपी और ममता के लिए चिंता की बात हो सकती है।
कांग्रेस, वाम मोर्चा के नेताओं ने बंगाल में सीट बंटवारे पर वार्ता की