मुंबई में कोरोना के 2749 नए केस, 1305 इमारतें सील; पाबंदियों में 71 हजार परिवार
नई दिल्ली. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 2749 केस सामने आने के बाद बृहन्नमुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ने 1305 बिल्डिंगें सील कर दी हैं. इन बिल्डिंगों में 71,838 परिवार रहते हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में मुंबई सहित कई जिलों में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्य में 45,956 एक्टिव केस हैं, जबकि 19 लाख 89 हजार 963 लोग इलाज पाकर स्वस्थ हुए हैं. संक्रमण के चलते 51,713 लोगों की मौत हुई है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुंबई में मार्च 2020 से 19 फरवरी 2021 के बीच कोरोना गाइडलाइंस (Corona Guidelines) का उल्लंघन करने और मास्क ना पहनने वालों से 31 करोड़ 79 लाख 43 हजार का जुर्माना वसूला गया है. प्रशासनिक अधिकारियों ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क ना पहनने पर अभी तक 15 लाख 71 हजार 679 लोगों पर जुर्माना लगाया है. शुक्रवार को 13,592 लोगों पर मास्क ना पहनने पर जुर्माना लगाया गया और कुल 27 लाख 18 हजार का जुर्माना वसूला गया.भारत सरकार के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों का 1.30 फीसद एक्टिव केस हैं. आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 43 हजार 127 है. देश के पांच राज्यों केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. केरल में प्रतिदिन वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. महाराष्ट्र में शुक्रवार को 6,112 केस दर्ज किए गए तो मुंबई में 823 मामले सामने आए हैं. राज्य में 75 दिनों बाद 18 फरवरी को कोरोना के मामले 5 हजार को पार कर गए हैं. उधर, कर्नाटक ने महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीमाई इलाकों में चौकसी बढ़ा दी है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने दो हफ्ते के लिए अपना “जनता दरबार” स्थगित कर दिया है. एनसीपी के मंत्री अब जनता दरबार नहीं लगाएंगे. पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि लोग अपनी शिकायतें [email protected] पर मेल कर सकते हैं. गुरुवार को एनसीपी कोटे से महाराष्ट्र सरकार में मंत्री जयंत पाटिल और राजेश टोपे कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले साल अगस्त महीने से ही महाराष्ट्र में एनसीपी के मंत्री जनता दरबार लगा रहे हैं.