कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार होगी अस्थाई -अनंत कुमार
बेंगलूरू। कनार्टक की वर्तमान राजनीतिक स्थिति को हास्यास्पद करार देते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि कर्नाटक की नयी जद(एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार दिशारहित है और यह केवल अस्थाई है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि नयी सरकार दिशारहित है और मुख्यमंत्री ने बिना विभाग दिए 25 मंत्री बना दिए हैं। कुमार ने कहा, ‘यद्यपि जनता ने विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें भाजपा को दीं, लेकिन जद (एस) और कांग्रेस ने पिछले दरवाजे से सरकार बना ली। यह (सरकार) केवल अस्थाई है।’ उन्होंने कहा, ‘गठबंधन के दोनों दलों के कार्यकर्ता खुश नहीं हैं। इसलिए गठबंधन बहुत कम समय तक रहेगा।’ नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के भाषण के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा कि यह 80 साल से आरएसएस की नि:स्वार्थ राष्ट्र सेवा पर एक मुहर है।