WHO ने दी चेतावनी- हर सप्ताह बढ़ रहे हैं कोरोना के 10% नए मामले, यूरोप के हालात चिंताजनक

जिनेवा. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक पिछले सप्ताह दुनिया में कोविड-19 के मामलों में 10 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई और इसमें सबसे अधिक योगदान अमेरिका और यूरोप का रहा.
डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी पर बुधवार को प्रकाशित साप्ताहिक आंकड़ों में बताया कि जनवरी के शुरुआत में महामारी अपने चरम पर थी और करीब 50 लाख मामले प्रति सप्ताह आ रहे थे लेकिन फरवरी के मध्य में इसमें गिरावट आई और यह 25 लाख के करीब पहुंच गई.

वैश्विक स्तर पर बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने रेखांकित किया कि पिछला सप्ताह लगातार तीसरा सप्ताह रहा जब संक्रमण दर में आई गिरावट के बाद नए मामलों में वृद्धि देखने को मिली. डब्ल्यूएचओ ने बताया कि पिछले सप्ताह आए नए मामलों और मौतों में 80 प्रतिशत से अधिक मामले एवं मौतें अमेरिका एवं यूरोप में हुई.
यूरोप में घट रही है मौतों की संख्या

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि यूरोप में नए मामलों में छह प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि मौतों की संख्या में लगातार कमी आई है. डब्ल्यूएचओ ने बताया कि सबसे अधिक मामले फ्रांस,इटली और पोलैंड में आए.
यूरोप के देशों में मामलों में वृद्धि हुई है इस बीच एक दर्जन से अधिक देशों ने अस्थायी रूप से एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 टीके लगाने पर रोक लगा दी है. इन देशों ने यह कदम इस टीके से खून के थक्के जमने संबंधी खबर के बाद उठाया.

कोरोना से अब तक लाखों लोगों की मौत
विश्वभर में इस घातक वायरस से 26.3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को विश्व में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11,94, 87,107 से हो गई. वहीं, 7.6 करोड़ से ज्यादा लोग इससे रिकवर हुए हैं.

किस देश में कितने कोरोना के मरीज
देश            कोरोना केस
. अमेरिका -2,93,99,832
. ब्राजील -1,14,39,558
. भारत -1,13,33,728
. रूस – 43,31,396
. यूके -42,67,015
. फ्रांस -41,05,527
. इटली -32,01,838
. स्पेन – 31,83,704
. तुर्की -28,66,012
. जर्मनी -25, 69,864

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427