गोवा में 31 मई तक बढ़ाया कोविड कर्फ्यू: सीएम
पणजी। गोवा कैबिनेट ने शुक्रवार को राज्य में जारी कर्फ्यू को 31 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद यह जानकारी दी। सावंत ने कहा, “हम राज्य के कर्फ्यू को 31 मई तक बढ़ा रहे हैं। मानदंड वैसे ही जारी रहेंगे जैसे वे थे।”
17 मई को, सावंत ने राज्य में कोविड के मामलों में भारी वृद्धि के बीच, 9 मई से 23 मई तक गोवा में राज्य स्तरीय कर्फ्यू की घोषणा की थी।
कर्फ्यू की अवधि के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानों, किराने की दुकानों, शराब की दुकानों को सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुले रहने की अनुमति है, जबकि मेडिकल स्टोर और रेस्तरां रसोई को कर्फ्यू अवधि के दौरान सुबह 7 से शाम 7 बजे तक काम करने की अनुमति है।