कोरोना वायरस: 24 घंटे में 37546 नए केस, संक्रमण की दर घटकर 2.12% बची
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर काफी हद तक शांत हो चुकी है और कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है तथा कोरोना के संक्रमण की दर लगातार घट रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के 37546 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना के मरीजों की पहचान के लिए 17.68 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की दर सिर्फ 2.12 प्रतिशत दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस 56994 लोग पूरी तरह ठीक होकर अपने घर गए हैं और एक्टिव मामलों में भी 20335 की कमी आई है। देश में अब कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले सिर्फ 5.52 लाख ही बचे हैं। देश में अबतक कुल 3.03 करोड़ कोरोना मामले सामने आ चुके हैं लेकिन उनमें 2.93 करोड़ से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं और कोरोना से रिकवरी की दर 96.86 प्रतिशत तक पहुंच गई है।हालांकि कोरोना की वजह से होने वाली मौतें अभी भी चिंता का विषय बनी हुई हैं, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना की वजह से 907 लोगों की जान गई है और अबतक यह वायरस देश में 3.97 लाख से ज्यादा लोगों की मौत का कारण बन चुका है, देश में कोरोना वायरस से होने वाली मृत्यु की दर बढ़कर 1.31 प्रतिशत तक पहुंच गई है। लेकिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अब वैक्सीन के टीकाकरण अभियान को तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 52.76 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी गई है और अबतक देश में 32.90 करोड़ लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है। देश में अबतक हुए कुल टीकाकरण में 27.11 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज मिली है जबकि 5.79 करोड़ लोगों को दोनों डोज मिल चुकी हैं।