तीसरी लहर की आशंका! PM मोदी ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग, ऑक्सीजन की उपलब्धता का करेंगे रिव्यू
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 11:30 बजे हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता पर चर्चा होगी। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार की तैयारी के तौर पर ये मीटिंग अहम मानी जा रही है। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कई राज्यों में मेडिकल ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो गई थी। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सितंबर-अक्टूबर तक देश में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारें पहले से ही ऑक्सीजन और मेडिकल सुविधाओं के इंतजाम पुख्ता रखने के प्रयास कर रही हैं।
इससे पहले मंत्रिमंडल विस्तार के बाद गुरुवार को पीएम मोदी ने दुनिया में कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर अपने मंत्रियों को अहम सलाह दी थी। मंत्रिपरिषद की बैठक में पीएम ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से हम तस्वीरों और वीडियो में देख रहे हैं कि सभी लोग भीड़-भाड़ वाली जगहों पर बिना मास्क और बिना सामाजिक दूरी बनाएं घूम रहे हैं। यह अच्छा नजारा नहीं है और इससे हममें डर की भावना पैदा होनी चाहिए।बैठक में पीएम मोदी ने नए मंत्रियों को कुछ टिप्स दिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए मंत्रियों को अपने पूर्ववर्तियों से मिलकर उनके अनुभवों से सीखने के लिए कहा। प्रधानमंत्री ने नए मंत्रिपरिषद की बैठक में कहा कि अब इसका हिस्सा नहीं रहे मंत्रियों ने काफी योगदान दिया, नए मंत्री उनसे सीख सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों से समय पर कार्यालय पहुंचने और अपनी सारी ऊर्जा को मंत्रालय के काम में लगाने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने नए मंत्रियों को अनावश्यक बयानबाजी से बचने की सलाह दी।