मनोहर पर्रिकर इलाज कराकर अमेरिका से लौटे, भगवान का आशीर्वाद लेकर संभाली कुर्सी
नई दिल्ली: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर अमेरिका में अपने तीन महीने के इलाज के बाद गुरुवार को घर लौटे. मनोहर पर्रिकर अग्नाशय संबंधी बीमारी के इलाज के लिए मार्च में अमेरिका गए थे. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी के मुताबिक पर्रिकर 10 जून को पहले मुंबई पहुंचे थे और उसके बाद दूसरी फ्लाइट से वह पणजी आए. इसके बाद शुक्रवार को वह सबसे पहले पणजी में महालक्ष्मी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे. दर्शन के बाद पर्रिकर फिर से अपने काम पर लौट गए हैं.
गौरतलब है कि, उनकी इस बीमारी के बारे में फरवरी में पता चला था. बीमारी का पता चलने के बाद पर्रिकर को 15 फरवरी को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें 22 फरवरी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. इसके बाद वह गोवा लौटे और उसी दिन विधानसभा में बजट पेश किया. हालांकि पानी की कमी के कारण उन्हें 25 फरवरी को गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें चार दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर मार्च में एक बार फिर चिकित्सक जांच के लिए मुंबई गए थे और उन्हें अमेरिका में ट्रीटमेंट कराने के लिए रेफर कर दिया गया था. जिसके बाद वह अमेरिका रवाना हो गए थे. हालांकि, 14 जून को अमेरिका से लौटने के बाद पर्रिकर 15 जून से काम पर लौट आए हैं.