देश में मनाई जा रही बकरीद, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी बधाई
नई दिल्ली. पूरे देश में मुस्लिम समुदाय आज बकरीद का त्योहार मना रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को बकरीद की बधाई दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्टवीट कह कहा, “सभी देशवासियों को ईद मुबारक! ईद-उज़-ज़ुहा प्रेम, त्याग और बलिदान की भावना के प्रति आदर व्यक्त करने और समावेशी समाज में एकता और भाईचारे के लिए मिलकर कार्य करने का त्योहार है। आइए, हम कोविड-19 से बचाव के उपाय अपनाते हुए समाज के हर वर्ग की खुशहाली के लिए काम करने का संकल्प लें।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर देशवासियों को ईद-उल-अजहा की बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, “ईद मुबारक! ईद-उल-अजहा पर हार्दिक शुभकामनाएं। आज का दिन समाज की बेहतरी के लिए सामूहिक सहानुभूति, सद्भाव और समावेश की भावना को आगे बढ़ाए।”