Kargil Vijay Diwas: सेना के जवानों के बीच कश्मीर पहुंचे राष्ट्रपति, PM और रक्षा मंत्री ने भी शहीदों को दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली. पूरा देश आज करगिल विजय दिवस मना रहा है। करगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को देशवासी याद कर रहे हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस मौके पर कश्मीर में हैं। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने बारामुला युद्ध स्मारक पहुंचे है।
पहले उनका कार्यक्रम द्रास जाने का था लेकिन खराब मौसम के चलते उनका कार्यक्रम बदला गया। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भी आज ट्वीट कर करगिल विजय दिवस के मौके पर भारतीय सेना के जवानों को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय सेना के जवानों की वीरता हमें हर दिन प्रेरणा देती है।
आपको बता दें कि करगिल विजय दिवस (26 जुलाई) के दिन करगिल, द्रास और बटालिक सेक्टरों में 1999 में पाकिस्तानी सैन्य घुसपैठियों के खिलाफ भारतीय सशस्त्र बलों की शानदार जीत को याद किया जाता है। भारतीय सेना ने करगिल की बर्फीली पहाड़ियों पर करीब तीन महीने चले युद्ध के बाद 26 जुलाई, 1999 को ‘ऑपरेशन विजय’ सफलतापूर्वक पूरा होने और जीत की घोषणा की थी। इस युद्ध में देश के 500 से अधिक जवान शहीद हो गए थे।
उपराष्ट्रपति ने भी दी श्रद्धांजलि
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सोमवार को करगिल विजय दिवस पर 1999 में हुए युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया, “आज करगिल विजय दिवस पर उस विजय अभियान में वीरगति प्राप्त करने वाले अमर शहीद सैनिकों के प्रति कृतज्ञ श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। विजय अभियान में भाग लेने वाले वीर सैनिकों और उनके परिवारों के अदम्य शौर्य और धैर्य को देश के इतिहास में सदैव गर्व से याद किया जाएगा।”