IND vs SL : क्रुणाल पंड्या हुए कोविड-19 पॉजिटिव, 28 जुलाई को खेला जाएगा दूसरा टी20
श्रीलंका दौरे पर गए भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में भारत और श्रीलंका के बीच अब दूसरा टी-20 मैच बुधवार को खेला जाएगा। हालांकि यह टीम के बांकी सदस्यों के कोविड टेस्ट के निगेटिव रिपोर्ट पर निर्भर करता है।
रिपोर्ट के मुताबिक क्रुणाल के कोविड पॉजिटिव होने के बाद भारत और श्रीलंका की टीमें आइसोलेशन में चली गई है। ऐसे में दोनों टीमों के बांकी सदस्यों के रिपोर्ट के आधार पर ही सीरीज के दूसरे मैच पर फैसला लिया जाएगा।
इसके अलावा ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और सुर्यकुमार के इंग्लैंड जाने पर भी संश्य पैदा हो गया है। पृथ्वी और सुर्या को इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल और वॉशिंग्टन सुंदर की जगह भारतीय टेस्ट टीम में चुना गया है।
वहीं यह दोनों ही खिलाड़ी कोरोना वायरस संक्रमित हुए क्रुणाल पंड्या के संपर्क में आए थे। पृथ्वी और सुर्या के अलावा 6 अन्य खिलाड़ी भी क्रुणाल के संपर्क थे।भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद यहां तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेल रही है।