सीबीएसई के दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित 99.04 फीसदी बच्चे पास हुए

नई दिल्ली: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा मंगलवार यानी आज दोपहर 12 बजे की गई.

कोविड-19 की दूसरी लहर के कहर के कारण बोर्ड की परीक्षाएं इस साल रद्द कर दी गईं थी. परिणाम एक वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किए गए हैं.

सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 18 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

इस बार सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 99.04 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. बोर्ड के मुताबिक कुल 20,97,128 छात्रों में से पास होने वाले छात्रों की संख्या 20,76,997 रही है.

यह पिछले साल की तुलना में 8 प्रतिशत से अधिक की बच्चे पास हुए हैं. पिछले साल 91.46 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी.नीति के अनुसार, प्रत्येक विषय के लिए 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर, जबकि 80 अंकों की गणना पूरे वर्ष विभिन्न परीक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर की गई.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427