राहुल ने फिर की विपक्षी नेताओं के साथ बैठक, संसद में जारी गतिरोध के बीच बनाई गई आगे की रणनीति
संसद में जारी गतिरोध के बीच राहुल गांधी ने आज एक बार फिर से विपक्ष के नेताओं के साथ बैठक की है। हाल के दिनों में राहुल गांधी की विपक्ष के नेताओं से यह तीसरी बैठक है। माना जा रहा है कि संसद में जारी गतिरोध को लेकर विपक्ष की इस बैठक में नई रणनीति बनी होगी। विपक्ष लगातार पेगासस जासूसी मामले और केंद्रीय कृषि कानून को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। राहुल गांधी की इस बैठक में एनसीपी, शिवसेना, आरजेडी समेत कई विपक्षी दल शामिल हुए।
संसद सत्र के लिए अपनी आगे की योजना तैयार करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष के अन्य नेताओं ने बैठक की।इस बैठक से पहले राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के नेता मलिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारे किसान भाई जंतर-मंतर पर बैठे हैं और अपने हक के लिए लड़ रहे हैं। हम सभी नेता(विपक्षी नेता) उनकी तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग का समर्थन करने के लिए वहां जाएंगे, राहुल गांधी भी किसानों से मिलने जाएंगे। इससे पहले राहुल गांधी ने विपक्षी नेताओं के साथ कंस्टीट्यूशन क्लब में चाय पर चर्चा की थी। इस बैठक के बाद राहुल गांधी विपक्ष के नेताओं के साथ साइकिल पर संसद पहुंचे थे।