श्रीनगर में लाल चौक के पास ग्रेनेड अटैक, 5 लोग घायल
जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के मशहूर लाल चौक इलाके में आतंकियों ने मंगलवार दोपहर को ग्रेनेड से हमला कर दिया। हमले को अंजाम देने के तुरंत बाद आतंकी वहां से फरार हो गए। सुरक्षाबलों ने पुलिस के साथ आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान छेड़ दिया है। सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर किए गए इस ग्रेनेड हमले में 5 नागरिकों के घायल होने की खबर है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के लाल चौक पर जहां कभी आतंकवादियों की तूती बोलती थी, वहां अब अमन चमन दिखाई देने लगा है। पिछले दिनों कश्मीर की डल झील सैकड़ों तिरंगे फहराए गए थे, और कुछ ही दिन पहले श्रीनगर का दिल कहे जाने वाला लाल चौक भी तिरंगे की रंग वाली रोशनी से नहाया हुआ नजर आ रहा है।स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले तिरंगे की रोशनी में रोशन श्रीनगर के लाल चौक की तस्वीर खुद श्रीनगर के मेयर के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट की गई थी। इस मौके पर श्रीनगर के मेयर ने ट्वीट किया था, ‘हमने स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल चौक स्थित घंटाघर (घण्टा घर) को तिरंगे के रंग से रोशन किया है।’