गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने दिया इस्तीफा, कहा- मौका देने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद
गुजरात: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इस्तीफा दे दिया है। सीएम विजय रुपाणी ने इससे पहले 4 मंत्रियों के साथ राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की थी। सीएम विजय रुपाणी ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को इस्तीफा सौंप दिया है। गुजरात के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद विजय रुपाणी ने कहा कि मौका देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया, नेता और जनता सबका सहयोग मिला। अब मुझे जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाऊंगा। विजय रुपाणी ने इस्तीफा क्यों दिया है अभी इसको लेकर कोई भी स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। मीडिया से बात करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा है कि पार्टी में समय के साथ दायित्व बदलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में यह स्वभाविक प्रक्रिया है, मुझे 5 साल के लिए मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली, यह बहुत बड़ी बात है। रुपाणी ने कहा कि जेपी नड्डा जी का भी मार्गदर्शन मेरे लिए अभूतपूर्व रहा है। अब मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी मैं उसका निर्वहन करूंगा। हम पद नहीं जिम्मेदारी कहते हैं। मुझे जो जिम्मेदारी मिली थी वह मैंने पूरी की है।
पांच साल पहले सीएम बने थे रुपाणी
बता दें कि विजय रुपाणी ने 7 अगस्त 2016 को पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में रुपाणी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर गुजरात की सत्ता में वापसी की थी, हालांकि उसकी सीटें पिछले चुनावों के मुकाबले कम आई थीं। पिछले कुछ समय से गुजरात में नेतृत्व परिवर्तन की बात सियासी गलियारों में चल रही थीं क्योंकि गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सी. आर. पाटिल और मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गए थे।