दीपा कर्माकर वाल्ट स्पर्धा में जीता गोल्ड, पीएम मोदी ने दी बधाई
नई दिल्ली। भारत की स्टार जिमनास्ट दीपा कर्माकर ने तुर्की में चल रहे एफआईजी कलात्मक जिमनास्टिक्स वर्ल्ड चैलेंज कप की वाल्ट स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है जो उनका वर्ल्ड चैलेंज कप में पहला पदक है। त्रिपुरा की 24 वर्षीय जिम्नास्ट दीपा ने 2016 में रियो में आयोजित ओलंपिक खेलों में जिम्नास्टिक के फाइनल में भी पहुंची थी, लेकिन वो पदक जीतने से चूक गईं थी।
वह यहां तक पहुंचने वाली पहली भारतीय बनी थी। दीपा कर्माकर की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। पीएम ने ट्वीट किया है, ‘भारत को दीपा कर्माकर पर गर्व है। गोल्ड जीतने के लिए दीपा को बधाई।’ ओलंपिक के बाद लगातार चोटिल होने के कारण वो अब तक किसी अन्य विश्वस्तरीय स्पर्धा में भाग नहीं ले पाईं थी।
ऐसे में उन पर शानदार वापसी कर पदक जीतने का दबाव था और इसके लिए उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। दीपा को आगामी एशियाई खेलों के लिये चुनी 10 सदस्यीय भारतीय जिम्नास्टिक्स टीम में शामिल किया गया है।