BCCI ने घरेलू खिलाड़ियों की बढ़ाई मैच फीस, अब क्रिकेटरों को मिलेंगे इतने पैसे

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घरेलू क्रिकेटर्स की मैच फीस को बढ़ाने का फैसला किया है. बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि बोर्ड ने घरेलू खिलाड़ियों की मैच फीस को बढ़ाने का फैसला किया है. जय शाह के अनुसार, 40 से अधिक मैच खेलने वाले घरेलू खिलाड़ियों को अब 60,000 रुपये मिलेंगे. वहीं, 23 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों को 25,000 रुपये और 19 साल से कम उम्र क्रिकेटरों को 20,000 रुपये बोर्ड की ओर से फीस के रूप में दिए जाएंगे.

2019-20 के घरेलू सत्र में भाग लेने वाले क्रिकेटरों को कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित हुए सीजन 2020-21 के मुआवजे के रूप में 50 प्रतिशत अतिरिक्त मैच शुल्क की राशी दी जाएगी.अपने ट्वीट में बोर्ड सचिव जय शाह ने क्या लिखा “मुझे घरेलू क्रिकेटरों के लिए मैच फीस में इजाफा की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. सीनियर्स – INR 60,000 (40 मैचों से ऊपर), अंडर 23- INR 25,000, अंडर 19- INR 20,000.”

कब से होगी घरेलू सीजन की शुरुआत

भारत का घरेलू सत्र 21 सितंबर, 2021 को सीनियर महिला एक दिवसीय लीग के साथ शुरू होगा और उसके बाद सीनियर महिला एक दिवसीय चैलेंजर ट्रॉफी होगी, जो 27 अक्टूबर, 2021 से होगी.

कब से होगी रणजी ट्रॉफी की शुरुआत

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 20 अक्टूबर, 2021 को शुरू होगी, जिसका फाइनल 12 नवंबर 2021 को खेला जाएगा. प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी, जिसे पिछले सीजन में COVID-19 महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था, तीन महीने में खेली जाएगी. 16 नवंबर,2021 से 19 फरवरी, 2022 तक के इसके लिए विंडो रखा गया है. विजय हजारे ट्रॉफी 23 फरवरी 2022 से 26 मार्च 2022 के बीच खेली जाएगी. इस सीजन में पुरुष और महिला वर्ग में अलग-अलग आयु ग्रुप में कुल 2127 घरेलू मैच खेले जाएंगे.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427