मुंबई क्रूज रेव पार्टी मामला: शाहरुख खान के बेटे आर्यन से पूछताछ कर रही है एनसीबी

मुंबई में क्रूज में चल रही रेव पार्टी मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से एनसीबी पूछताछ कर रही है। एनसीबी इस मामले में कुल 8 लोगों से पूछताछ कर रही है और उनमें से एक शाहरुख के बेटे भी शामिल है। पूछताछ के दौरान आर्यन ने किसी भी तरह का ड्रग्स लेने से इनकार किया है। जिन लोगों से पूछताछ की जा रही है, उनमें दिल्ली के 2 फैशन डिजाइनर भी शामिल हैं। इस मामले में एनसीबी ने 6 लोगों को समन जारी कर आज पेश होने के लिए बुलाया है। ये सभी रेव पार्टी के आयोजक थे और ये भी बताया जा रहा है कि दिल्ली और हरियाणा के दो मशहूर ड्रग पैडलर्स के अलावा मध्य प्रदेश और देश के दूसरे राज्यों से आए कुछ ड्रग पैडलर्स भी पार्टी में शामिल हुए थे। क्रूज में कमरों में ड्रग्स के सेवन का इंतजाम किया गया था। एनसीबी की जांच जारी है।

इस मामले में एनसीबी का बयान भी सामने आया है। एनसीबी के डायरेक्टर एसएन प्रधान ने कहा है कि ‘आरोपी फिल्म स्टार हो या फिर उद्योगपति, सब पर कार्रवाई होगी। नाम कितना भी बड़ा क्यों न हो, कार्रवाई जरूर होगी। ये कार्रवाई आगे भी होगी।’एनसीबी ने एक यात्री क्रूज जहाज पर छापा मारकर वहां नशीले पदार्थों के साथ चल रही पार्टी का भंडाफोड़ किया और इस मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और सात अन्य को हिरासत में ले लिया। एनसीबी के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों में आर्यन खान के अलावा अन्य की पहचान मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा और अरबाज मर्चेंट के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम हुई छापेमारी के दौरान एमडीएमए, एक्स्टेसी, कोकीन, एमडी (मेफेड्रोन) और चरस जैसे मादक पदार्थ बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ रोधी एजेंसी ने इस जश्न पार्टी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारी ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी की एक टीम ने अपने क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में शनिवार शाम को गोवा जाने वाले कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर छापा मारा और पार्टी कर रहे कुछ यात्रियों के पास से नशीला पदार्थ बरामद किया। उन्होंने बताया, ‘‘अभियान के दौरान संदिग्धों की तलाशी ली गई और उनके पास से अलग-अलग मादक पदार्थ बरामद हुए जिसे उन्होंने अपने कपड़ों, अंत:वस्त्रों और (महिलाओं ने) पर्स में छिपा रखा था।’’ एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद हिरासत में लिए गए लोगों को आज बाद में अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व सुबह में एनसीबी ने हिरासत में लिए गए लोगों से यहां अपने कार्यालय में पूछताछ की।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427