आरसीबी ने पंजाब को 6 रन से हराकर प्लेऑफ में बनाई जगह
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को 48वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। एक बार फिर पंजाब ने एक करीबी मुकाबला गंवा दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने पंजाब किंग्स की टीम को 6 रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है। इस मुकाबले में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 164 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर सिर्फ 158 रन ही बना सकी।
आरसीबी की टीम 11 मैचों में सात जीत और चार हार से 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। दो और अंक से आरसीबी प्ले आफ में जगह लगभग सुनिश्चित कर लेगा। पंजाब किंग्स ने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज की थी। केकेआर के खिलाफ पांच विकेट की जीत से पंजाब किंग्स ने भी प्ले आफ में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखी है। टीम हालांकि 12 मैचों में पांच जीत से 10 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। टीम को सात मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी के खिलाफ हालांकि पंजाब की टीम की राह आसान नहीं होगी।