पाकिस्तान : आत्मघाती बम हमला, एएनपी उम्मीदवार सहित 14 की मौत
पेशावर। पाकिस्तान के पेशावर में याकातूत इलाके में एक चुनावी रैली में आत्मघाती हमला हुआ है। इस धमाके में अवामी नेशनल पार्टी के उम्मीदवार सहित 14 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मंगलवार रात अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) की रैली हो रही थी, तभी ये हमला हुआ। इसमें अवामी नेशनल पार्टी के बड़े नेता हारुन अहमद बिलौर की भी मौत हो गई। पेशावर खैबर पख्तूनवा प्रांत में पड़ता है और यहां आवामी नेशनल पार्टी की ही सरकार है। आपको बता दें कि पाकिस्तान में 25 जुलाई को चुनाव हैं।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस इस बात की जांच की जा रही है कि इस हमले के पीछे किस आतंकी संगठन का हाथ है। पाकिस्तान के डॉन अखबार के मुताबिक, धमाके में अवामी नेशनल पार्टी के उम्मीदवार बिल्लौर गंभीर रूप से घायल हो गए थे, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
स्थानीय पुलिस का कहना है कि ये एक आत्मघाती हमला था। इस हमले में हारुन अहमद बिलौर को निशाना बनाया गया था। फिलहाल राहत और बचाव टीम घटनास्थल पर हैं और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।