लखीमपुर खीरी कांड में पूर्व केंद्रीय मंत्री का भतीजा भी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी आशीष का है दोस्त
लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश): लखीमपुर खीरी कांड में दो और गिरफ्तारियां की गई हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम- अंकित दास और लतीफ उर्फ काले है। अंकित दास, लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा का दोस्त है और पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास का भतीजा है। मिली जानकारी के अनुसार, किसानों को कुचलने वाली थार के पीछे जो काले रंग की फॉर्च्यूनर चल रही थी, वह अंकित दास की ही थी।
गिरफ्तार किया गया लतीफ उर्फ काले, अंकित दास का प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड है। पुलिस ने दोनों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया और वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि इससे पहले हिंसा की घटना के बाद पुलिस ने अंकित दास के ड्राइवर शेखर भारती से 3 अक्टूबर को पूछताछ की थी। पूछताछ में मिली जानकारी और की गई जांच के आधार पर पुलिस ने अंकित दास और लतीफ उर्फ काले को गिरफ्तार किया।